सुरक्षा के साथ संचालित होंगी शैक्षणिक गतिविधियां : प्रो० मौर्य

   
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित संकाय भवन के सभी विभागों का शनिवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने निरीक्षण किया। संकाय भवन में संचालित विभागों की कक्षाओं एवं प्रयोगशालाओं में जाकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड -१९ के सम्बन्ध में जो दिशा- निर्देश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए है उसका हम सभी को पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करना है. कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि 23 नवंबर से विश्वविद्यालय परिसर में कक्षाएं शुरू होने जा रही है। उन्होंने सभी कक्षाओं में सफाई के साथ सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। कुलपति ने शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों की संख्या के आधार बैच बनाने के लिए चर्चा की. उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुपालन में किसी विभाग को कोई समस्या हो तो सीधे मेरे पास आए और उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने विज्ञान संकायाध्यक्ष, व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष समेत सभी विभाग की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने इनके समाधान के लिए निर्देश दिए। इसके पूर्व शुक्रवार को उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान का निरीक्षण किया गया था। इस अवसर पर प्रो. राम नारायण,प्रो.अजय प्रताप सिंह,डॉ.के.एस. तोमर, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.अवध बिहारी सिंह, डॉ. चंदन सिंह, डॉ मनोज पांडेय, डॉ मंगला प्रसाद यादव, डा.ए सपी तिवारी, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ विवेक पांडेय, डॉ.अनुराग मिश्र, डॉ. आशीष जायसवाल, डॉ.अभिषेक पांडेय आदि लोग थे।

Related

news 6948497822331523229

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item