रात में मनाया दीवाली , सुबह फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश

जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में रविवार को संदिग्ध हाल में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। दीपावली पर देर रात तक जगने के बाद युवक खाना खाकर सोने गया था। सुबह घर के सामने ही आम के पेड़ पर शव देख लोग सहम गए। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 खजुरी गांव निवासी अरविंद(23) पुत्र नन्हकू धरकार शनिवार की देर रात तक घर वालों के साथ बैठकर बातचीत करता रहा। रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह गांव के लोग खेत की ओर गए तो घर के सामने स्थित खेत में आम के पेड़ पर गमछे के सहारे अरविंद का शव लटक रहा था। शव देखते ही हड़कंप मच गया। सूचना पाकर परिजन और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया। एसओ दिनेश प्रकाश पांडेय के मुताबिक मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों से पूछताछ की गई है। किन परिस्थितियों में उसने ऐसा कदम उठाया, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related

JAUNPUR 1425253552031744264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item