पट्टीदारों ने एक अधेड़ की जमकर पिटाई करने के बाद हाथ पैर बांधकर तालाब के किनारे फेका

जौनपुर। जिले में जमीन विवाद में पट्टीदारों ने एक अधेड़ की पहले जमकर पिटाई की और फिर हाथ-पैर बांध बोरे में भरकर घर से दस किमी दूर तालाब के किनारे फेंक दिया। घटना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर गांव की है। रविवार की सुबह तालाब के किनारे पड़े बोरे के अंदर से अधेड़ के मिलने से लोग सन्न रह गए। पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। होश में आने के बाद पीड़ित ने पूरे घटना की जानकारी दी। पुलिस जांच में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार, जीयनपुर गांव की महिलाएं सुबह तालाब की ओर गई थीं, जहां उन्हें एक प्लास्टिक के बोरे में से कराहने की आवाज सुनाई दी। बोरे के बाहर खून लगा था। महिलाओं की सूचना पर अन्य ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर बोरा खोला तो उसमें एक अधेड़ अधमरा हाल में पड़ा था। तत्काल उसे मड़ियाहूं सीएचसी ले जाया गया। वहां काफी देर तक उपचार के बाद होश में आने पर घायल ने अपनी पहचान रमेश चंद्र पटेल(55) निवासी ग्राम महेवा थाना नेवढ़िया बताया। उसने बताया कि जमीन विवाद में पट्टीदारों ने उसकी पिटाई की और फिर बोरे में बांधकर फेंक दिया था। कोतवाल हरीनाथ गौतम ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related

JAUNPUR 3587233647251324489

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item