सड़क के किनारे मृत पाया गया सराफा व्यापारी , आभूषण से भरा बैग भी गायब
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_987.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर सड़क किनारे युवा सराफा व्यापारी मृत हाल में पाया गया। उसकी गर्दन के पास चोट के निशान थे। आभूषण से भरा बैग भी गायब था। परिजनों ने हत्या के बाद लूट की आशंका जताई है, जबकि पुलिस हादसा मान रही है।
बक्शा थाना क्षेत्र के बढ़ौना फतेहगंज बाजार निवासी सुरेश चंद्र सेठ(35) की लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदा चौराहे पर सराफा की दुकान है। शनिवार की रात दुकान बंद करने के बाद एक मित्र के घर खाना खाकर वह बाइक से घर लौट रहा था।
देर रात जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज बाजार स्थित आरएन पब्लिक स्कूल के पास सड़क किनारे बाइक के पास लोगों ने सुरेश को सड़क किनारे पड़ा देखा तो सूचना घरवालों को दी। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, सराफ के गले के पास धारदार हथियार से चोट के निशान है। उसके पास मौजूद आभूषण से भरा बैग भी गायब है। उन्होंने लूट और हत्या की आशंका जताई है। वहीं बक्शा एसओ अजय कुमार सिंह के मुताबिक रात में सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली थी।
सुबह भी भाई गणेश सेठ ने यही तहरीर दी, जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम में पसली की हड्डी टूटी मिली है। कई अन्य भीतरी चोट हैं। परिस्थितियों के अनुसार घटना हादसा ही है। लूट की बात सामने नहीं आयी है। अगर परिजन अब हत्या की तहरीर देते हैं तो संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।