ट्रक के धक्के से बाइक सवार दंपती गंभीर
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_67.html
जौनपुर .रामपुर थाने के पास सोमवार को ट्रक के धक्के से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र के गंधौना गांव निवासी प्रवीण तिवारी अपनी पत्नी मनीषा तिवारी को बाइक पर बैठाकर पचवल स्थित बैंक की शाखा में जा रहे थे। थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। बाइक सवार दंपती घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजारवासियों ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चालक फरार हो गया।