ई-रिक्शा पर सवार महिला के गले से सोने चेन गायब
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_641.html
जौनपुर। शहर में ई-रिक्शा पर सवार महिला के गले से सोमवार को सोने की चेन चोरी हो गई। भंडारी मोहल्ला निवासी उमा देवी मौर्या पत्नी राम आसरे मौर्य अपनी बेटी के साथ ई-रिक्शा से किसी कार्य से बदलापुर पड़ाव जा रही थीं। भंडारी से चहारसू चौराहा के बीच ई-रिक्शा में ही सवार महिला ने उमा देवी के गले से एक तोला वजन की सोने की चेन उड़ा ली। पता चलने पर रोती-बिलखती कोतवाली पहुंची उमा मौर्या ने संदेह जताया कि बगल में बैठी महिला बार-बार झपकी आने का नाटक करते हुए उसके कंधे पर गिर रही थी। उसी ने उसकी चेन उड़ा ली। पुलिस छानबीन कर रही है।