सीआईबी लखनऊ ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जौनपुर।  सीआईबी लखनऊ की टीम ने मंगलवार को चार स्थानों पर छापा मारकर दो लोगों को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया। सीआईबी टीम में इंसपेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुरियावां, भदोही, निगोह और बरसठी क्षेत्र में छापा मारी की। दो लोगों को सात नए और 175 पुराने टिकट के साथ गिरफ्तार किया। उससे सीपीयू और लैपटॉप भी बरामद किया गया। पकडे़ गए आरोपियों में रविंद्र कुमार मौर्य सुरियावां के क्षेत्र के दोहरा गांव का रहने वाला है। वह सुरियावां में सहज जनसेवा केंद्र संचालित करता है। उससे एक लैपटॉप एक और सात टिकट बरामद किए गए। दूसरा आरोपी प्रवीण कुमार गुप्ता निगोह का रहने वाला है और बरसठी के मोबाइल की दुकान चलाता है। उसके पास से 175 पुराने टिकट और एक सीपीयू बरामद किया गया। यह सभी अपनी आईडी से टिकट निकालते थे। सीआईबी लखनऊ ने इनके खिलाफ आरपीएफ जंघई में मुकदमा दर्ज कराया। आरपीएफ ने इनका चालान कर दिया।

Related

news 1876027283322041972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item