सीआईबी लखनऊ ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जौनपुर। सीआईबी लखनऊ की टीम ने मंगलवार को चार स्थानों पर छापा मारकर दो लोगों को टिकट दलाली के आरोप में गिरफ्तार किया। सीआईबी टीम में इंसपेक्टर यशवंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुरियावां, भदोही, निगोह और बरसठी क्षेत्र में छापा मारी की। दो लोगों को सात नए और 175 पुराने टिकट के साथ गिरफ्तार किया। उससे सीपीयू और लैपटॉप भी बरामद किया गया। पकडे़ गए आरोपियों में रविंद्र कुमार मौर्य सुरियावां के क्षेत्र के दोहरा गांव का रहने वाला है। वह सुरियावां में सहज जनसेवा केंद्र संचालित करता है। उससे एक लैपटॉप एक और सात टिकट बरामद किए गए। दूसरा आरोपी प्रवीण कुमार गुप्ता निगोह का रहने वाला है और बरसठी के मोबाइल की दुकान चलाता है। उसके पास से 175 पुराने टिकट और एक सीपीयू बरामद किया गया। यह सभी अपनी आईडी से टिकट निकालते थे। सीआईबी लखनऊ ने इनके खिलाफ आरपीएफ जंघई में मुकदमा दर्ज कराया। आरपीएफ ने इनका चालान कर दिया।