भाजपा , बसपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा उप चुनाव में पहली बार कमल खिलाने की बीजेपी की सारी कवायद फेल हो गयी । सपा और निर्दल प्रत्याशी के काटे की टक्कर में भाजपा की जमानत तक नही बची। उधर बीएसपी की जमानत जब्त हो गयी। भाजपा की करारी हार ने जहां दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की जनसभा पर पानी फिर गया वही दोनो डिप्टी सीएम और नगर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों की लोकप्रियता पर सवाल उठने लगा है।
मल्हनी विधानसभा उप चुनाव कुल तीन लाख 65 हजार 13 मतदाता है जिसमें से दो लाख सात हजार 89 मतदाताओ ने अपने मतो का प्रयोग किया था। आज मतगणना में सपा प्रत्याशी लकी यादव को 73 हजार तीन सौ 84 वोट मिला, निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह को 68 हजार 780 मत मिला। भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह को 28 हजार 803 और बसपा के जेपी दुबे को 25 हजार 168 वोट मिला जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मिश्रा उर्फ मंगला गुरू के खाते में मात्र 2868 मत आया।
चुनाव आयोग के नियम मे अनुसार जमानत बचाने के लिए कुल पड़े मतो के छठवां हिस्सा वोट पाना आवश्यक है। इसके हिस्साब से जमानत बचाने के लिए 34 हजार पांच सौ वोट मिलना चाहिए था। धनंजय सिंह को छोड़कर भाजपा,बसपा समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी।