घर पर मौत का इंतजार कर रहे एक मरीज की डाक्टर सिध्दार्थ ने बचायी जान,इलाज का खर्च भी उठाया

 जौनपुर। जिले के प्रख्यात सर्जन डॉ लालबहादुर सिध्दार्थ ने एक और मरीज को मौत के मुंह से निकाल लाया। डॉ सिध्दार्थ ने इस मरीज की माली हालत ठीक न होने के कारण इलाज का पैसा भी नही लिया। नई जिन्दगी पाने वाला मरीज व उसके परिवार को लोग डॉ सिध्दार्थ को भगवान बता रहे है। 

मरीजो की निःस्वार्थ सेवा करने के मामले में मसहूर डॉ लालबहादुर सिध्दार्थ एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है। इस बार उन्होने एक ऐसे मरीज की जान बचायी है जो घर पर मौत का इंतजार कर रहा था। 

केराकत थाना क्षेत्र के कटका गांव के निवासी प्रमोद मिश्रा का पुत्र सरोज मिश्रा करीब दो माह पूर्व विमार पड़ गये। उनके दो जांघ में दर्द की शिकायत आयी। परिवार वाले उसका इलाज पहले आसपास को डाक्टरो ने कराया , तबियत ठीक नही हुआ तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। बीएचयू में जांच में पता चला कि उसके दोनों जांघ व आसपास के अंगो में मवाद भर गया है। हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरो ने जवाब दे दिया। प्रमोद किसान है और विमार बेटा जेसीबी चालक है। माली हालत ठीक न होने के कारण उसे किसी बड़े अस्पताल न ले जाकर सीधे घर लाकर परिवार वाले उसके मौत का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच गांव के लोगो ने डाक्टर लालबहादुर सिध्दार्थ के पास ले जाने का मसवीरा दिया। ग्रामीणो के सहयोग से प्रमोद मिश्रा ने अपने बेटे को लेकर डाक्टर सिध्दार्थ के पास पहुंच गये। डाक्टर ने उसका आपरेशन करके दवा इलाज किया जिसका परिणाम रहा है कि 25 दिन बाद सरोज पूरी तरह से स्वास्थ्य हो गया। 19 नवम्बर को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। 

नई जिन्दगी पाने वाले सरोज व उनके पिता प्रमोद के खुशियों का ठीकाना नही है। दोनो कहा कि मैने तो भगवान को नही देखा लेकिन डाक्टर साहब ने आज मेरी जान बचाकर भगवान हो गये है। मैं उनके शक्ल में ईश्वर को देख रहा हूं।  

डाक्टर लालबहादुर सिध्दार्थ ने बताया कि जब यह मरीज मेरे पास आया था उसकी हालत बहुत ही खराब थी। उसके पास पैसे भी नही थे मैने ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद इलाज शुरू किया। करीब दो घंटे तक आपरेशन चला। 25 दिन बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया है। इलाज में करीब ढ़ाई लाख रूपये खर्च आया है। जिसमें दवा का पैसा गांव के लोगो ने दिया बाकी सारे खर्च को मैने अपनी तरफ किया है। 

Related

news 2851922247894223248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item