रतासी बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_794.html
जौनपुर : सिगरामऊ क्षेत्र के रतासी बाजार में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की है। चौकी स्थापित हो जाने से सुदूर गोमती नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षा मिल जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक सिगरामऊ ने गतवर्ष मार्च महीने में पुलिस मुख्यालय से पत्र भेज कर रतासी में पुलिस चौकी बनाने के लिए अनुरोध किया गया था। इसके साथ ही अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सिगरामऊ का 27 गांव उत्तर दिशा में लगभग दस से पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित है। जिसमें अधिकांश गांव जनपद सुल्तानपुर की सीमा पर गोमती नदी के किनारे स्थित होने के कारण आपराधिक घटना होने की संभावना बनी रहती है। रतासी बाजार में काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा, हिदू मुस्लिम मिश्रित आबादी तथा अधिक संख्या में व्यक्तियों के आवागमन बने रहने के कारण रतासी बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना आवश्यक है। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस चौकी की स्थापना के लिए रतासी चौराहे से जमऊपट्टी की तरफ जाने वाली रोड पर स्थित भूमि पर पुलिस चौकी के नाम आवंटित किए जाने के लिए अनुरोध भी किया था।