कोतवाल की दुकान में चोरों ने की सेंधमारी
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_920.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के इलाहाबाद मार्ग पर स्थित सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित किराने की दुकान के पीछे से सेंध लगाकर नगदी सहित हजारों रूपये के सामानों पर हौंसलाबुलन्द चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी शुक्रवार को सुबह हुई तो थाना पुलिस से लिखित शिकायत की गयी। जानकारी के अनुसार वहीं के निवासी दिवाकर दूबे ‘कोतवाल’ की रेलवे क्रासिंग के पास किराने की दुकान है। बीती रात दुकान बन्द करके वह घर चले गये कि इधर हौंसलाबुलन्द चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर दुकान में रखे 4 हजार रूपये नगदी सहित काजू, बादाम, किसमिस, छुहाड़ा, हिमगंगे तेल, आंवला तेल, साबुन, गुटखा, सुपाड़ी, देशी घी सहित अन्य कीमत सामानों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी शुक्रवार को सुबह हुई तो पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को अवगत कराया जिस पर पुलिसिया छानबीन शुरू हो गयी। बता दें कि इस समय क्षेत्र में चोरों का हौंसला काफी बढ़ा हुआ है जिससे चोरी आदि की घटनाएं निरन्तर हो रही हैं।