शिक्षक व स्नातक एमएलसी के मतदान के लिए जौनपुर पहुंचा मतपत्र

  जौनपुर।  शिक्षक व स्नातक एमएलसी के लिए मतदान एक दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। गुरुवार को सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र के नेतृत्व में टीम फोर्स के साथ वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां से देर शाम तक कुल मतदाताओं के सापेक्ष दस फीसद अधिक मतपत्र जिले में लाए गए। इनको कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेजरी के डबल लाक में रखा गया है।

 जिला उद्योग महाप्रबंधक एसएस रावत को सहायक प्रभारी अधिकारी मतपत्र बनाया गया है। इनके नेतृत्व में टीम वाराणसी चुनाव कार्यालय से मतपत्र लेने गुरुवार को सुबह गई। इनके साथ एक सब इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल, 10 अमीन थे। अमीनों द्वारा मतपत्रों को गिनने का कार्य किया गया। इसके बाद मतपत्रों को जिले में लाकर ट्रेजरी के डबल लाक में रखवा दिया गया। मतदान के लिए 30 नवंबर को कलेक्ट्रेट से पोलिग पार्टियों की रवानगी होगी। मतपत्र के वितरण के लिए 10 टीम बनाई गई हैं, एक टीम में तीन सदस्य होंगे। इनके द्वारा मतपत्रों की गिनती कर वितरण किया जाएगा। जिले में कुल मतदाताओं की बात करें तो शिक्षक एमएलसी में छह हजार 706 मतदाता, स्नातक एमएलसी में 48 हजार 418 मतदाता है। कुल मतदान केंद्र की संख्या 22 हैं, इसमें एक जिला मुख्यालय पर एक व 21 ब्लाक को शामिल किया गया है। शिक्षकों के लिए 22 बूथ व स्नातक के लिए 72 बूथ बनाए गए हैं। मतपत्रों को लाने के लिए वाराणसी गई टीम कड़ी सुरक्षा के बीच मतपत्रों को लाकर सुरक्षित तरीके से ट्रेजरी के डबल लाक में रखवा दी है। इसका वितरण 30 नवंबर को कलेक्ट्रेट से पालिग पार्टियों की रवानगी के समय किया जाएगा।

Related

news 2135647549325698576

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item