राज्य सभा टीवी के पत्रकार के पिता निधन,शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_924.html
जौनपुर। राज्य सभा टीवी दिल्ली के बरिष्ठ पत्रकार आशुतोष झा के पिता व सरस्वती बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकास प्राप्त सहायक अध्यापक सत्येन्द्र लाल झा का आज लम्बी विमारी के चलते निधन हो गया। स्वर्गीय झा के निधन की खबर मिलते ही शिक्षा जगत और पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके घर सिपाह पुलिस चौकी के पीछे भौराजीपुर मोहल्ले में शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का ताता लगा हुआ है।
स्वर्गीय झा के बड़े पुत्र आशुतोष झा राज्य सभा टीवी दिल्ली में पत्रकार है छोटे पुत्र परितोष झा नेटवर्क 18 हैदराबाद में कार्यरत है।
आशुतोष ने बताया कि पिता जी का अंतिम संस्कार रविवार की सुबह आठ बजे रामघाट पर किया जायेगा।
ईश्वर मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करें
जवाब देंहटाएं