जनता ने मुझे जीताकर बाबू जी को सच्ची श्रध्दाजंलि दिया: लकी यादव
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_954.html
जौनपुर। मल्हनी सीट पर निर्दल प्रत्याशी से 46 सौ मतो से जीत दर्ज करके विधान चुने गये लकी यादव ने अपने जीत श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला सपा देते हुए कहा कि मल्हनी की जनता में मुझे जिताकर मेरे बाबू को सच्ची श्रध्दाजंलि दिया है। मै पूरी इमानदारी के साथ जनता का सेवा करते हुए बाबू जी के सपनो को साकार करने का काम करूंगा।
मालूम हो कि वर्ष 2012 से अस्तित्व में आई मल्हनी विधानसभा सीट पर अब तक सपा का कब्जा रहा है। वर्ष 2012 के पहले चुनाव में सपा के पारसनाथ यादव निर्वाचित हुए थे। उन्हें वर्ष 2017 में भी बड़े अंतर से जीत मिली। जून 2020 में निधन के बाद खाली हुई मल्हनी सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पुत्र लकी यादव पर दांव लगाया था। अब सपा ने इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा दी है।