समर्थवानों के कंधों पर ही समाज के उत्थान की नैतिक जिम्मेदारी है
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_234.html
जौनपुर ।
समर्थवानों के कंधों पर ही समाज के उत्थान की नैतिक जिम्मेदारी है, उक्त बातें महाराजगंज ब्लाक के कोल्हुआं ग्राम निवासी भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री राजकुमार तिवारी एवं उनकी विदुषी धर्मपत्नी श्रीमती माधुरी तिवारी ने कहा।
आज प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर बदलापुर में सपरिवार उपस्थित हो कर विद्यालय की व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवक्ता का निरीक्षण किया। विद्यालय की व्यवस्था एवं शिक्षा की गुणवत्ता देख कर विद्यालय परिवार की प्रसंशा किया।
विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित पाठ्य सामग्री एवं कलाकृतियों को देख कर धर्मपरायण दंपति ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों में इतनी रचनात्मकता और संस्कार देखकर परिषदीय विद्यालयों के प्रति समाज को अपनी मानसिकता बदलने के लिए विवश करने योग्य है।
विद्यालय के छात्रों को भूमि पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करने की व्यवस्था पर दुख व्यक्त किया।
तिवारी दंपती ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा यादव को तत्काल 21000₹ की आर्थिक सहायता प्रदान कर शीघ्र ही सभी विद्यार्थियों के बैठने के लिए कुर्सी मेज का प्रबंध करने का आग्रह किया। साथ ही वचन दिया की इस विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित के लिए मेरा तन, मन,धन एवं सम्पूर्ण सामर्थ सदैव समर्पित रहेगा।
विद्यालय की सहायक अध्यापक डॉ ज्योति मिश्रा को विद्यालय आने का आमंत्रण देने एवं विद्यालय परिवार से जोड़ने के लिए विशेष आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में स०अ० इंद्रसेन यादव एवं शिक्षामित्र बिंदू चौधरी उपस्थित रहीं।