हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_955.html
जौनपुर: मीरगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, एसआइ जनार्दन यादव और हमराहियों ने आरोपित सुरेश कुमार सिंह निवासी भटहर को गुरुवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के सरायदेवा (भटहर) में गत 15 अक्टूबर की रात में दो पक्षों के बीच मारपीट में सुरेश सिंह पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, गाली-गलौच आदि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपित तभी से फरार चल रहा था। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित का चालान कर दिया।