नवजात व बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_677.html
जौनपुर। ठंड ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में कमी आने के साथ ही सर्द हवाएं चलने लगी हैं। थोड़ी सी लापरवाही होने पर बीमारी गिरफ्त में ले रही है। सबसे अधिक नवजात व बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी व प्राइवेट अस्पताल पीड़ितों की भीड़ बढ़ने लगी है।
बालरोग विशेषज्ञ का कहना है तापमान में गिरावट आने के साथ ही बच्चों में कोल्ड डायरिया व निमोनिया बीमारी आम हो जाती है। यह कई बार जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि एहतियात बरतें और जब बच्चों में बीमारी का लक्षण दिखे तो तत्काल चिकित्सक से सलाह लें। उन्होंने कहा कि चार माह से लेकर छह साल तक के बच्चों में निमोनिया बच्चों में ज्यादा होता है।