अभियान के पहले ही दिन जद में आया कई अधिकारियों का चहेता व्यापारी, देखिये VIDEO में

जौनपुर। पुनः कोरोना के पांव पसारने की आशंका और आये दिन में शहर में लग रहे जाम को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कोविड -19 का पालन कराने और अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर को छह जोन में बाटा गया है। सभी जोन में एक सुपर जोनल मजिस्टेªट , एक जोनल और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है।  आज से यह टीमें आदेश का अनुपालन कराने का काम शुरू कर दिया है। आज शुरू हुई कार्रवाई के जद में जिले के प्रख्यात कपड़ा व्यापारी व कई अधिकारियों के चहेता भी आ गया। औचक निरीक्षण में उनके प्रतिष्ठान में करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारी वगैर मास्क लगाये अपने काम में जुटे हुए थे। टीम ने दस हजार रूपये जुर्माना लगाते हुए कड़ी फटकार लगायी तथा प्रतिष्ठान के बाहर खड़ी ग्राहको व कर्मचारियों के वाहनो तत्तकाल हटाने का आदेश दिया। चेतावनी दिया कि यदि आगे से गाड़ी बाहर खड़ी मिली तो कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।

कई प्रदेशो में कोरोना नामक महामारी ने पुनः वापसी कर लिया है। इस खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पहले ही सर्तक हो गये है। उधर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है। डीएम ने इसके लिए सीडीओ अनुपम शुक्ला को कोविड -19 का पालन कराने और जाम की समस्या को समाप्त कराने की जिम्मेदारी सौपी है। सीडीओ ने शहर को छह जोन में बाटने के बाद मजिस्टेªट तैनात कर दिया है।  आज से यह टीमे कार्य करना शुरू कर दिया है। जोन-2 जोगियापुर, ओलन्दगंज इलाके के मजिस्टेªट अजीत जायवाल फुल एक्शन में नजर आये। वे सभी दुकानो पर जाकर मास्क न लगाने दुकानदारो और कर्मचारी का चलाना काटा तथा दुकान के सामने अतिक्रमण को हटवाया। जहांगीराबाद मोहल्ले में स्थित राजाराम कपड़ा फर्म पर अचानक निरीक्षण किया तो वहां पर दो दर्जन कर्मचारी वगैर मास्क लगाये काम कर रहे थे जिस पर अजीत जायसवाल ने कड़ी फटकार लगाते हुए दस हजार रूपये का चलान काटा और बाहर खड़ी ग्राहको, कर्मचारियो के वाहनो को तत्तकाल हटाने का आदेश दिया साथ ही चेतावनी दिया कि यदि दुबारा बाहर गाड़ियां खड़ी मिली तो कठोर कार्रवाई किया जायेगा। अजीत जायसवाल ने बताया कि यह अभियान 26 नवम्बर तक चलाया जायेगा।   

Related

news 2767639205967792342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item