एटीएम यूजर्स सावधान ! इस वीडियो में देखिए कैसे जालसाज़ ने एक ग्राहक को लगाया 19 हजार का चूना
https://www.shirazehind.com/2020/12/19_20.html
जौनपुर । जिले के खेतासराय में शातिरों ने शनिवार की शाम एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 19 हजार रुपये खाते से निकाल लिया। भुक्तभोगी युवक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस सीसीटीवी से फुटेज निकालकर जांच पड़ताल कर रही है।
पारा कमाल गांव निवासी ताबिश पुत्र कुतबुद्दीन सायं यूबीआई की स्थानीय शाखा के एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने गया था। एटीएम से पैसा न निकलने पर वहां मौजूद एक शातिर ने ताबिश की मदद करने को कहा। इस दौरान शातिर ने उसका कार्ड बदल लिया। लेकिन पैसा नहीं निकला। थोड़ी देर बाद ताबिश की मोबाइल पर एक बार 10 हजार और दूसरी बार नौ हजार रुपए खाते से निकलने का मैसेज आया। 19 हजार रुपए निकलने का मैसेज देख उसके होश उड़ गए। उसने कस्टमर केयर पर बात कर अपना कार्ड बंद कराया।