जिला बदर किया गया कुख्यात अपराधी गिरफ्तार , जानिए उसकी क्राइम हिस्ट्री

जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने गुण्डा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिला बदर किये गये अपराधी को आशोक टाकिज के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अबीरगढ़ टोला मोहल्ले के निवासी शहजादे पुत्र नजीर को गुण्डा एक्ट के तहर तड़ीपार किया गया था वह इस आदेश का उलंघन करते हुए शहर में ही घूम रहा था, शनिवार को मुखवीर की सूचना पर उसे अशोक टाकिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। शहजादे के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास समेत कुल 11 मुकमदे नगर कोतवाली में दर्ज है। 

देखिए उसके अपराधिक इतिहास का रिकार्ड 

1. शहजादे पुत्र नजीर निवासी अबीरगढ टोला थाना कोतवाली जौनपुर

आपराधिक इतिहास-

1. मु00सं0 378/05 धारा 307/504/506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

2. मु00सं0 510/05 धारा 304बी भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

3.मु00सं0 1705/07 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

4. मु00सं0 1625/07 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

5. मु00सं0 879/13 धारा 3(1) 0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर

6. मु00सं0 182/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर

7. मु00सं0 02/13 धारा 302/393 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

8. मु00सं0 2777/14 धारा 3(1) 0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर

8. मु00सं0 224/18 धारा 354/341/323/504/506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

9. मु00सं0 152/18 धारा 354/341/294/504/506/323 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर

10. मु00सं0 70/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जौनपुर

11. मु00सं0 60/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली, जौनपुर

Related

JAUNPUR 5294810778243237895

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item