जिला राष्ट्रीय युवा संसद 2020 में अदिति रही अव्वल,शरियत को मिला दूसरा स्थान

जौनपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र देवरिया द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में पांच जनपदों से 50 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।प्रतियोगी जिलों में गोरखपुर,देवरिया,कुशीनगर, महाराजगंज व जौनपुर के युवा मौजूद रहे।जनपद जौनपुर से नेहरू युवा केंद्र की अदिति बरनवाल को प्रथम व राष्ट्रीय सेवा योजना की शरियत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सफल स्वयंसेविका शरीयत फात्मा एवं अदिति बरनवाल को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश कुमार यादव ने बताया कि शरियत फात्मा ने स्टेट यूथ पार्लियामेंट 2019 में भी पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ाया था, पुनः उसकी सफलता से विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बेटियों ने जिले का गौरव बढ़ाया है जिसके लिए वो सम्मान की पात्र हैं। शरियत की इस सफलता से उसके गुरु और शिया कालेज के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। जिला युवा अधिकारी श्री सागर ने बताया कि दोनों विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर की राष्ट्रीय युवा संसद में प्रतिभाग करेंगे।वहां से तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसमे प्रथम 2.5 लाख , द्वितीय को 1.5 लाख व तृतीय विजेता को 1 लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Related

news 8239782782936305485

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item