हम है तैयार , बस वैक्सीन आने का है इंतेजार, भागेगा कोरोना
जौनपुर। जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तैयारी कर लिया है। गांव से लेकर जिला स्तर तक स्वास्थ्य कर्मचारियों को टेªनिंग दे दी गयी है, वैक्सीनों को रखने के लिए चार मशीने मंगा लिया गया है शेष आ रही है।
पिछले मार्च माह से जौनपुर में कोराना नामक महामरी के दशतक देने के बाद से जनता में भय का माहौल कायम हो गया है। अब तक जिले में कुल छह हजार 570 कोविड-19 मरीज पाये गये है जिसमें से छह हजार 295 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है तथा 97 लोगो की जान कोराना ले चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि हमारी पूरी तैयारी पूरी हो गयी है, चार मशीने आ चुकी है जिसमें एक लाख 70 हजार वैक्सीन रखा जा सकता है, बाकी 14 मशीने आना बाकी है जल्द ही वे भी प्राप्त हो जायेगी। वैक्सीन आते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।