डीएम ने स्मार्ट क्लास का जाना हाल

  जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय गजना एवं मोहिउद्दीनपुर में बने अटल मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्क में मौसमी फूल और पेड़ पौधे लगाए जाने का निर्देश दिया। पार्क में कराए गए कार्य को देखकर खुशी जाहिर करते हुए खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह को निर्देश दिया कि वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती की टीम बनाकर खिलाड़ियों का नाम भी लिखा जाए। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के साथ बैटमिन्टन भी खेला गया। मोहिउद्दीनपुर पार्क के सामने की जमीन पर वाॅलीवाल एवं कुश्ती के मैदान तैयार किये जाने के निर्देश दिये।

 इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया और स्मार्ट क्लास में बैठकर जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में मनरेगा के तहत कार्य कर रही सुनीता एवं सुशीला से पूछा कि समय से भुगतान होता है कि नही जिस पर उन्होंने कहा कि समय से पैसे मिल जाते है। उन्होंने सभी अध्यापकों से कहा कि विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बनाया जाए। जिलाधिकारी ने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद को मनरेगा पार्क का इंचार्ज बनाते हुए निर्देश दिया कि सभी पार्को का निरीक्षण कर कमियों के दूर कराये। इस अवसर पर सहायक अध्यापक लोकनाथ यादव, लालचन्द्र, निशा सिंह, विनीता शुक्ला, अनुदेशक वन्दना यादव एवं ग्राम प्रधान मोहिउद्दीनपुर अनिल कुमार यादव, उपस्थित रहे।

Related

news 8523012915162810216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item