भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान करने का काम किया था श्रीनिवास रामानुजन ने

 जौनपुर। मंगलवार को  राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर बदलापुर  के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का आयोजन मिरशादपुर ग्रामीण बस्ती में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कक्षा ३ की छात्रा शताक्षी मिश्रा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि की भूमिका में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्रदेव मिश्र ने गणित दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के महान गणितज्ञ श्रनिवास अय्यंगर रामानुजन  की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। रामानुजन जी की गणित के क्षेत्र में दिए गए योगदान से सम्पूर्ण विश्व लाभान्वित हुआ है। इन्होंने अपने प्रतिभा और लगन से न केवल गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार किए वरन भारत को अतुलनीय गौरव भी प्रदान किया। 
कार्यक्रम की संयोजिका, स० अध्यापिका एवं गणित विषय की विशेषज्ञ डॉ ज्योति मिश्रा ने रामानुजन जी के शोध के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि "ऐसे समय में जब भारत गुलामी में जी रहा था तब एक अश्वेत व्यक्ति को रॉयल सोसाइटी की सदस्यता मिलना एक बहुत बड़ी बात थी। रॉयल सोसाइटी के पूरे इतिहास में इनसे कम आयु का कोई सदस्य आज तक नहीं हुआ है। पूरे भारत में उनके शुभचिंतकों ने उत्सव मनाया और सभाएं की। रॉयल सोसाइटी की सदस्यता के बाद यह ट्रिनीटी कॉलेज की फेलोशिप पाने वाले पहले भारतीय भी बने।
 ARP (गणित) डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने भी गणित हमारे दैनिक जीवन में किस प्रकार प्रयोग होता है विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे सुबह सोकर उठने से लेकर रात सोने तक सभी कार्य गणित पर ही आधारित है कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामसभा के वरिष्ठ अभिभावक श्री राम मिश्र जी ने किया। बच्चों द्वारा TLM प्रदर्शनी लगाई गई। छात्रों के अभिभावक और अन्य ग्रामीण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ARP कैलाश नाथ रजक, राजभारत मिश्रा, राकेश पाल, नमिता मिश्रा, डॉ विभा शुक्ला ,रानी सिंह ,अनिल पाण्डेय ,उमेश चतुर्वेदी , सिद्धार्थ यादव ने भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन उमेश दुबे, एवं आभार प्रधानाध्यापिका मीरा यादव द्वारा व्यक्त किया गया।

Related

news 6298828168006422047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item