जौनपुर में सीआइबी का छापा , दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_649.html
जौनपुर। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सीआइबी लखनऊ की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर अंतरराज्यीय गिरोह के दो टिकट दलालों को काफी संख्या में टिकट के साथ पकड़ा। स्टेशन पर पहुंची सीआइबी की टीम में इंसपेक्टर यशवंत सिंह, नीरव मिश्रा, जावेद खान व दिनेश कुमार मौर्य ने दो लोगों को दो मोबाइल फोन और, 12 टिकट के साथ गिरफ्तार किया।
आरपीएफ प्रभारी जंघई हुकम सिंह ने बताया कि सभी टिकट कटनी मध्य प्रदेश से तत्काल निकालकर जंघई पहुंचाए जाते थे। गिरफ्तार किए लोगों नन्दलाल निवासी सेमरी थाना मीरगंज तथा उमेश कुमार प्रजापति निवासी असवां थाना मीरगंज हैं। इनके पास से जो टिकट पकड़े गए वह जंघई से बांद्रा, जंघई से सूरत व जंघई से कुर्ला के थे। सीआइबी ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर चालान कर दिया।