हत्या करने से पहले आरोपी ने खुदवा दी थी कब्र
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_909.html
जौनपुर। शाहगंज नगर के भादी खास मोहल्ले के लोगों का मंगलवार की अलसुबह जैसे दृश्य से सामना हुआ, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। अपनों के खून का प्यासा सनकी युवक रास्ते में जो भी पड़ा उसी को छुरे से प्रहार करने लगा। पलक झपकते ही उसके स्वजन समेत छह लोग खून लथपथ जमीन पर पड़े नजर आए। हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। कलेजा मुंह को आ गया।
मुमताज की भले ही दिमागी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन घटना का पूरा खाका वह पहले की खींच चुका था। इसका प्रमाण है मुमताज का सोमवार को ही शाह पंजा मोहल्ला स्थित कब्रगाह में तीन मजदूरों से सफाई कराई कि कब्र की जरूरत पड़ने वाली है। हालांकि उसकी दिमागी हालत से परिचित मजदूर कुछ ही देर बाद काम बंद कर लौट आए थे। सोमवार की शाम इलाज के लिए वाराणसी से जाते समय जब वह इमरानगंज बाजार में वाहन से उतरकर भाग गया तब भी किसी ने उसके दिल-ओ-दिमाग में ऐसे खून खराबे की बात चलने की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।