कब्जाधारियों से मुक्त कराया
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_986.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को नगर स्थित एक मकान को कब्जाधारियों से मुक्त कराया।
मंगलवार सुबह तकरीबन नौ बजे नगर के शादीगंज में मुख्य मार्ग पर स्थित एक मकान को लेकर दीवानी न्यायालय में शकीना बनाम लखपत्ती मुकदमा 1984 से विचाराधीन था।
दो दिसंबर को कोर्ट ने शकीना के पक्ष में फैसला देते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त मकान पर शकीना को कब्जा दिलाने का आदेश दिया था। चार दिसंबर को कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस लखपत्ती पक्ष के प्रबल विरोध के चलते कब्जा नहीं दिला सकी थी। इसके बाद कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के बाद 22 दिसंबर को पुन: शकीना को कब्जा दिलाने का आदेश दिया। इस दौरान लखपत्ती पक्ष के परिवार ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए माचिस छीनकर पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया। सीओ विजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय, कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार, एसआइ शिवराज सिंह यादव समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।