भाजपा विधायक के विरोध में सड़क पर उतरा विपक्ष, देखिए वीडियों में
जौनपुर। शनिवार को धनियांमऊ शहीद स्मारक द्वार के शिलान्याश कार्यक्रम में बदलापुर के भाजपा विधायक ने हंगामा करके विपक्ष को एक नया मुद्दा दे दिया है। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक स्थल पर धरना प्रर्दशन करके विधायक से इस्तिफा देने की मांग कर डाली, वही नगर में सपा नेताओ ने टीडी कालेज के सामने विधायक का पुतला फुकने का प्रयास किया। हलांकि पुलिस समय से पहुंचकर पुतले को अपने कब्जे में लेकर सपा नेताओ को गिरफ्तार कर लिया। इस दरम्यान पुलिस व सपाईयों में तीखी नोकझोक और धक्का मुक्की हुई।
शनिवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित धनियांमऊ शहीद स्मारक स्थल के प्रवेश द्वार का शिलान्यास होने का कार्यक्रम तय हुआ था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह थे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी थी। इसी बीच क्षेत्रिय विधायक रमेश मिश्रा को इस कार्यक्रम की जानकारी हुई तो वे आग बबुला होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर शिलापट्ट में अपना नाम न होने व कार्यक्रम में न बुलाये जाने के लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पूजन अर्चन के बनाये गये बेदी के पास बिछे गद्दे को पैरो से उल्टना शुरू कर दिया। जिसके चलते वहां पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी व जनता दहल गयी। विधायक द्वारा किये गये इस कार्य से जहां आम जनमानस में मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है वही विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया है।
आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक के सामने धरना एवं प्रदर्शन करके विधायक के इस्तीफे की मांग की और जीर्णोद्धार को जिस तरह से रोका गया है जल्द से जल्द उसको काम शुरू कराने की मांग की है ।कांग्रेस जनों ने कहा की इतिहास के काले अक्षरों में लिखा जाएगा जब सत्तारूढ़ दल का विधायक शहीदों के सम्मान में बन रहे मुख्य द्वार को रुकवाने पहुंचता है अधिकारियों को गाली गलौज करता है, शहीद के परिवार से अभद्रता करता है यह इस बात का संदेश है कि नरेंद्र मोदी और योगी के नेतृत्व में पूरे हिंदुस्तान में तानाशाही रवैया अपनाने की कोशिश की जा रही है ,मगर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता इसको बिल्कुल भी होने नहीं देगा उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा यह शहीदों के के साथ इस तरह से बीजेपी विधायक द्वारा घिनौना कृत्य किया गया है हम इसकी निंदा करते हैं इस अवसर पर सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह शिखर द्विवेदी धर्मेंद्र निषाद , ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात विक्रम सिंह सत्यम मिश्रा, सूरज सिंह ,सुभान जयसिंह, बबलू गुप्ता, राजेंद्र यादव, सत्यव्रत उपाध्याय दीपक भट्ट सुरेंद्र शर्मा राजेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे,
उधर नगर के टीडी कालेज गेट पर सपा नेता रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओ ने विधायक रमेश मिश्रा का पुतला फूकने जा रहे थे इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंचकर पुतले को कब्जे में लेने के बाद रजनीश मिश्रा समेत कई नेताओ को गिरफ्तार कर लिया। इस दरम्यान सपा नेताओ व पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हुआ।