कुलपति के हाथों कम्बल पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे कुलपति
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_833.html
जौनपुर। कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गोद लिए देवकली गांव में रविवार को निजी तौर पर 51 गरीबों को कंबल बांटे और कोविड-19 जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कुलपति ने महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताया एवं गरीबों के मध्य कम्बल वितरण किया। साथ ही साथ प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाने वाले छात्रों की तारीफ की एवं सम्मानित किया। भविष्य में भी लगातार गरीबों की सहायता का वचन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कुलपति ने किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव,संचालन डॉ विनय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राज बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम निवासी राम सिंगार यादव, सदानंद मिश्रा, समाजसेवी रामकृपाल यादव, पारस प्रसाद, सत्यार्थ, सुनील कुमार मौर्य, मन्ना, मनोज कुमार, नेहा गुप्ता, विशाल विंद, कुंदन मिश्रा, देवेन्द्र सोनकर, जड़ावती शीला, शशिकला, हीरावती, भानमती, लालती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चे उपस्थित रहे।