बैंक डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार, कट्टा, कारतूस व चोरी के वाहन बरामद
जौनपुर। सरपहां थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के कब्जे से एक बोलेरा, चोरी की चार बाइक और तमंचा बरामद किया है। हलांकि पांच बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये है। एसपी ने इस गैंग का खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा किया है।
एसपी राजकरण नय्यर ने बुधवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में एक पत्रकार वार्ता दरम्या बताया कि सरपतहां थानाध्यक्ष को मंगलवार की देर रात सूचना मिला कि बड़ौदा यूपी बैंक असरफाबाद के पास कुछ बदमाश एकत्रीत होकर बैंक लूटने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही थानेदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.इकरार खान पुत्र स्व0 अब्दुल्ला निवासी खरताबपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर।
2.सद्दाम उर्फ भुनई पुत्र इम्तियाज नि0 कोईरीपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर।
3.इन्द्रेश कुमार यादव उर्फ कल्लू पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी डेहरी थाना सरपतहां जौनपुर।
4.आशीष कुमार यादव उर्फ मोटू पुत्र लाल मुनि यादव निवासी डेहरी थाना सरपतहां जौनपुर।
5.विपिन कुमार पुत्र राम प्रीत निवासी डेहरी थाना सरपतहां जौनपुर।
6.रवि प्रकाश उर्फ सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी डेहरी थाना सरपतहां जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1.हीरो एच एफ डीलक्स बरंग काली रजि0 नंबर UP 62 BW 0083 चेचिस नंबर MBLHAW061K9G01152 इंजन नंबर HA11EPK9G0086 ( चोरी की )। ,
2.मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बरंग काला व सफेद बिना नंबर प्लेटी की इंजन नंबर HA10EGB9B06990 चेचिस नबंर MBLHA10ABB9B05935 (चोरी की) ।,
3.हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरंग बैगनी रजिस्ट्रेशन नंबर UP 72 F 5844 चेचिस नंबर 04A16F10673 इंजन नंबर 04A15E10302 (चोरी की)। ,
4.हीरो ग्लैमर बरंग नीला बिना नम्बर प्लेट की चेचिस नंबर MBLJA06APGGA02038 इंजन नंबर JA06ELGGA02173 (चोरी की)।
5.एक बोलेरो रंग सफेद रजि न0- UP-70 DV 5995 , इ0न0 JRHC57294 चे0न0 MA1WI2GRKH5C12761 ( घटना कारित करने में प्रयुक्त की जाती है)।
6.दो मोबाइल फोन 1. नोकिया की पैड रंग नीला, 2. एंड्रायड सैमसंग रंग काला (चोरी की)।
7.दो तमंचा .315 बोर व 04 जिंदा कारतूस .315 बोर व 03 खोखा कारतूस .315 बोर।
8.दो सब्बल।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1.मु0अ0स0-217/20 धारा-399/402 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर बनाम इकरार खान आदि 11 उपरोक्त।
2.मु0अ0स0-218/20 धारा-411/414 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर बनाम विपिन, रवि प्रकाश उर्फ सचिन, शैलेन्द्र प्रताप उर्फ एस0पी0 उपरोक्त।
3.मु0अ0स0-219/20 धारा-307 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर- बनाम शैलेन्द्र प्रताप उर्फ एस0पी0 उपरोक्त।
4.मु0अ0स0-220/20 धारा-3/25 आयुध अधि0 थाना सरपतहां जौनपुर बनाम इन्द्रेश उपरोक्त।
5.मु0अ0स0-221/20 धारा-3/25 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर- बनाम इकरार खान उपरोक्त।
6.मु0अ0स0-222/20 धारा-3/25 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर बनाम सद्दाम उर्फ भुनई उपरोक्त।
7.मु0अ0स0-214/20 धारा-379/411 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर बनाम इकरार खान, सद्दाम उर्फ भुनई, आशीष कुमार यादव उर्फ मोटू उपरोक्त।
8.मु0अ0स0-215/20 धारा-379/411 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर- बनाम इकरार खान आदि 11 उपरोक्त (अलावा दीपक)।
9.मु0अ0स0-173/20 धारा-379/411 भादवि0 थाना खेतासराय जौनपुर।
10.मु0अ0स0-296/20 धारा-379/411 भादवि0 थाना शाहगंज जौनपुर।