रॉयल्टी न जमा करने करने वाले ईंट भट्टे मालिकों को आरसी भेजें : D.M
https://www.shirazehind.com/2020/12/dm_30.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया ,जिसमें संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूमि सुधार, शस्त्र अभिलेखागार का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान सभी पटलों पर फाइलों का रख रखाव सही पाया गया तथा कार्यालयों के अंदर साफ सफाई पाई गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों की जीपीएफ, पासबुक अपडेट रहें तथा शासनादेश गार्ड फाइल में लगाया जाए। रिकॉर्ड रूम में पुरानी फाइलों को बस्ते में बांधकर रखने के निर्देश दिए और कहा कि रिकॉर्ड रूम में साफ सफाई रखें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि न्याय सहायक के पटल पर आने वाले सभी शिकायतें का गहन निरीक्षण करें । जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे हैं ईट भट्ठों की जानकारी प्राप्त की। पटल सहायक ने बताया कि जनपद में 615 भट्टे चल रहे हैं जिसमें अभी सभी की रॉयल्टी नहीं जमा हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो ईंट भट्टे वाले रॉयल्टी नहीं जमा कर रहे हैं उनको आरसी भेजें तथा आरसी भेजने के बाद भी अगर रॉयल्टी नहीं जमा करते हैं तो उनकी कुर्की करें। जिला अधिकारी ने वरासत अभियान के तहत आए आवेदनों को 31 दिसंबर तक निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एक जनवरी को पेंशनर कक्ष का शुभारंभ होगा जिसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएं। कलेक्ट्रेट में बने पार्क में झाड़ियों की साफ-सफाई तथा पेड़ों की छंटाई करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ,मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।