प्रातः भ्रमण के लिये शाही किला अविलम्ब खोला जाय

 
जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व की भांति प्रातः भ्रमण हेतु शाही किला खोलने के परिप्रेेक्ष्य में सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी और युवा प्रदेश संगठन मंत्री संजीव यादव ने संयुक्त रुप से कहा कि हमारे शहर के उत्तरी क्षेत्र में मात्र एक ही स्थान था जिसमें व्यापारी, बुजुर्ग, महिलाएं आदि अपने स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रातः भ्रमण के लिए जाते थे। वह भी करोना काल की वजह से बंद है जबकि अभी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्क व किला में आवागमन शुरू किया जा चुका है। सिर्फ प्रातः भ्रमण करने वाले के लिए रोक जारी है। नगर अध्यक्ष श्री जायसवाल ने मांग किया कि प्रातः भ्रमण के लिए व्यापारियों के पास एक ही सुरक्षित स्थान था जहां पर तेज गति से आने वाले वाहन से दुर्घटना तथा पशुओं से खतरा नहीं था। प्रातः भ्रमण के लिए शाही किला को अभिलंब खोला जाए। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया की जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, महामंत्री दक्षिणी मुन्ना लाल अग्रहरि, महामंत्री उत्तरी आनंद साहू, बर्तन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शैलेष गुप्त, नगर कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, गौरव सेठ, अजय देवा, लोकेश साहू आदि शामिल रहे।

Related

news 3499049865610049904

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item