दिलीप राय बलवानी को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_298.html
लखनऊ। सोमवार को होटल ताज में कोरोनाकाल में गरीबों, मजलूमो व जरूरतमंदो का मदद करने वाले दर्जनों समाजसेवियों को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सम्मानित किया। इसी कड़ी में जिले के दिलीप राय बलवानी भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व बलवानी पैनल डिस्कशन में शामिल होकर कोरोनाकाल में किये कार्यो को उपस्थित जनसमूह के बीच रखा।
सोमवार को एक निजी चैनल द्वारा कोरोनाकाल में जरूरमंदो के बीच जाकर उनकी मदद करने वाले प्रदेश भर के दर्जनो समाजसेवियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्य के मुख्य अतिथि सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या रहे। सम्मानित होने वाले में जिले के दिलीप राय बलवानी भी शामिल रहे। इससे पूर्व एक पैनल डिस्कशन कराया गया जिसमें बलवानी ने कोरोनाकाल में जिला प्रशासन को थर्मल स्कैनिंग सेट प्रदान करने, भदेठी काण्ड के पीड़ितों की मदद, मुबंई से पैदल लौट रहे नाथूपुर गांव के एक मजदूर की मौत के बाद अनाथ उसके बेटे को गोद लेकर परवरिश की जिम्मेदारी और बेजुबा पशुओं को चारा प्रदान करने समेत अन्य कार्य बताया।