चार जनवरी से वितरित किया जायेगा दिव्यांगजनो को उपकरण

  जौनपुर।  शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार की अनुमन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरणों से आच्छादित करने के लिए चिह्नांकन के लिए जिले में तहसीलवार व विकास खंडवार विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि सुजानगंज में चार जनवरी, मुंगराबादशाहपुर में पांच जनवरी, डोभी में छह जनवरी 11 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण के लिए पात्रता से संबंधित यथावश्यक अभिलेखों के साथ संबंधित ब्लाक में शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने व आयोजित शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अनुश्रवण करते हुए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकों, सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया है।

Related

news 1219382423710449309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item