मुंबई में छोड़कर भागा शौहर , ससुराल वालो ने पीटकर भगाया

जौनपुर।  लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। शौहर के मुंबई में छोड़कर भाग आने के बाद गुरुवार को पीड़िता तलाश करती हुई उसके घर पहुंची तो ससुरालीजन ने पीटकर भगा दिया। न्याय की गुहार लगाने मीरगंज थाने पहुंची तो पुलिस ने शादी के साक्ष्य लेकर आने की बात कहकर उसे घर भेज दिया। प्रयागराज जिले की अनुसूचित जाति की युवती की मोबाइल फोन पर मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी दूसरे समुदाय के युवक से मित्रता हो गई। बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया। दोनों मिलने-जुलने लगे।

 लाकडाउन के दौरान युवक उसे मुंबई भगा ले गया। वहीं मतांतरण कराकर निकाह कर लिया। करीब आठ महीने तक उसके साथ मुंबई में रहा फिर अचानक उसे छोड़कर भाग गया। युवती उसकी तलाश करती हुई उसके घर पहुंची तो आरोप है कि ससुरालीजन ने हाथ मरोड़कर उसकी पिटाई की और भगा दिया। पीड़िता मीरगंज थाने पहुंची। पुलिस ने उसकी बात सुनकर आरोपों की वीडियो रिकार्डिंग की। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है। पुलिस कर्मियों ने शादी के साक्ष्य लाकर देने पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़िता को उसके घर प्रयागराज भेज दिया। इस बारे में पूछने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की बातें सुनने के बाद मौके पर एक एसआइ को भेजा था। पीड़िता शादी का साक्ष्य लाएगी तो उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 8208964704841953655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item