ट्रैक्टर की चपेट में आने से सायकिल सवार बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_228.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से सायकिल सवार बालक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर केराकत-जौनपुर मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम समाप्त कराया।
देवकली निवासी संतोष राम का पुत्र रोशन (12) बृहस्पतिवार को सायकिल से कोई सामान लेने बाजार में आया था। लौटते समय देवकली-स्टेशन रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल को चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही रोशन की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम से केराकत-जौनपुर मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। दो भाइयों में रोशन बड़ा था। छोटा भाई सौरभ छह वर्ष का है। बेटे की मौत से मां सीमा देवी दहाड़े मारकर रो-रो रही। पिता व अन्य परिवारीजनों का भी बुरा हाल है।