विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में जलकर हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_925.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोसी गांव में बुधवार की रात विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति, ससुर समेत आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गांव के ओमप्रकाश गौतम की पत्नी कविता (22) बुधवार की शाम घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। घटना के वक्त पति लकड़ी काटने गया था। सूचना पाकर मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई रामशंकर पांडेय ने बताया कि पिता योगेंद्र गौतम की तहरीर पर पुलिस ने पति ओमप्रकाश, ससुर रामचंद्र, सास ननद सहित आठ के विरुद्ध दहेज हत्या, उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।