चाकू के नोक पर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफास, तीन गिरफ्तार

जौनपुर। चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए मछलीशहर पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशो के पास से एक दर्जन लूट की मोबाइल और चाकू बरामद होने का दावा किया है। 

मछलीशहर पुलिस के अनुसार शनिवार की देर गश्त के दरम्यान कुंवरपुर तिराहे के पास दो बाइको पर सवार चार लोग आते हुए दिखाई पड़े उन्हे रोकने का इशारा किया गया तो वे लोग बाइक मोड़कर वापस भागने लगे जिसके कारण अनियंत्र होकर बाइक गिर गयी सभी पैदल ही भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर तीन बदमाशो को पकड़ लिया लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। तलासी लेने पर तीनो के पास 12 लूट के मोबाइल, चाकू बरामद हुआ। पुछताछ में अभियुक्तो में चंद्रशेखर गौतम पुत्र घनश्याम निवासी हिरामनपुर थाना पवारा,रणजीत पटेल पुत्र हरिशचंद्र पटेल निवासी हिरामनपुर थाना पवारा, और बलराम पटेल पुत्र राककिशुन पटेल निवासी हिरामनपुर थाना पवारा बताया । पुलिस के अनुसार ये लोग चाकू से डरा धमकाकर राहगिरो का मोबाइल फोन समेत नगदी लूटने का कार्य करते थे। 


Related

news 8269838429273470453

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item