टीबी की जांच करके मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज कराएं

   जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न समाजसेवी संगठनों विद्यालय के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि टीबी की जांच करके मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज कराएं। 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राकेश सिंह ने बताया इस वर्ष 18 वर्ष के 257 बच्चे चिन्हित किये गए है। जिलाधिकारी ने कहा कि एडॉप्ट किये गए बच्चो की अच्छी से देखरेख की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संगठन के सदस्य टीबी से ठीक हो चुके बच्चों के घर जाए और कुशलक्षेम पूछते हुए उनके परिवार को प्रोत्साहित करें। सभी सदस्य मरीजो से मिलने का फोटो भी रेडक्रॉस के ग्रुप पर शेयर करने का निर्देश दिया। उन्होंने सी एम ओ डा. राकेश कुमार को निर्देश दिया कि संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की एक बुकलेट तैयार की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोनकाल एवं टीबी उन्मूलन में अच्छा कार्य किये हुए लोगो माला पहनाकर संम्मानित भी किया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के सिंह सचिव रेडक्रॉस डॉ मनोज वत्स, संतोष सिंह ,लायंस क्लब मेन से सैय्यद मो मुस्तफा, लायन्स क्लब जौनपुर सूरज से आशीष त्रिपाठी, एन एस आर एम पैरामेडिकल कॉलेज तिघरा से सैय्यद मोहसिन रजा, अमित गुप्ता, विद्याधर राय , डी पीएम सत्यव्रत त्रिपाठी, डॉ आर के सिंह, अरुण सिंह, एस एन सिंह उपस्थित रहे।

Related

news 9187571406828434426

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item