सपा नेता डाॅ यशवीर सिंह "सोनू" चौपाल लगाकर कर रहे है किसानों को जागरूक
https://www.shirazehind.com/2020/12/blog-post_834.html
जौनपुर। "किसान घेरा" कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता गांव में अलाव चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार के काले कृषि बिल के खिलाफ किसानों में अलख जगा रहे है तथा अपने पार्टी के नितियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
इसी कड़ी में सपा युवा नेता व टीडीपीजी कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डाॅ यशवीर सिंह "सोनू" कमान सम्भाले हुए है। सोनू अब तक सदर और जफराबाद विधानसभा के दर्जनों गांवो में अलाव चौपाल लगाकर मोदी के नये कृषि बिल से किसानों को होने वाले नुक्सान के बारे बता रहे है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश जनता तक पहुंचाने का काम रहे है।