प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने ग्रहण किया कार्यभार
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_207.html
जौनपुर। शनिवार को गठित की गयी प्रधानाचार्य परिषद के सभी पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष डाॅ विरेन्द्र प्रताप सिंह एवं मण्डल अध्यक्ष डाॅ रामनयन सिंह के नेतृत्व में परिषद के सभी पदाधिकारी व सदस्यो ने नगर के टीडी इण्टर कालेज में एकत्रीत हुए जहां पर प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष पद पर सुधाकर उपाध्याय, उपाध्यक्ष डाॅ जंगबहादुर सिंह,नासिर खान, डाॅ अखिलेश पाण्डेय जिला मंत्री और मण्डल उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह बाबा ने अपने दायित्वों को सम्भालते हुए अपने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।