22 जनवरी को 14 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका
https://www.shirazehind.com/2021/01/22-14.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए सुरक्षा कवच टीकाकरण के दूसरे चरण में तीन दिवसीय शेड्यूल 22, 28 और 29 जनवरी की तिथि घोषित कर दी गई है। जिले के 14 केंद्रों पर 22 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार को सभी केंद्रों पर सुरक्षा के साथ वैक्सीन पहुंचा दी जाएगी। प्रथम चरण में 7424 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि 14 केंद्रों पर होने वाले टीकाकरण के लाभार्थियों की सूची को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान 7424 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। बताया कि अगले टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान 16 जनवरी को जिन चार स्थलों पर टीकाकरण हुआ था, वहां पर भी टीकाकरण होगा। इसके साथ ही डोभी, मुफ्तीगंज, धर्मापुर, सिरकोनी, जलालपुर, रामपुर, मछलीशहर, सिकरारा, महराजगंज आदि स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा। केंद्रों पर नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। इस बार भी पहले की तरह कोविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम कराया जाएगा। जनपद में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।