नौ नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_684.html
जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जंग जारी है। मंगलवार को स्वस्थ हुए चार मरीजों को जहां छुट्टी दी गई वहीं नौ नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जनपद में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 6671 हो गया है। राहत की बात यह है कि इनमें से 6518 मरीज स्वस्थ होकर हंसी-खुशी घर लौट चुके हैं। मरीजों की त्वरित पहचान कर संक्रमण रोकने के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के सभी विकास खंडों में कैंप लगाकर 1623 लोगों का नमूना लिया गया। इनमें मरीजों के संपर्क में आने वालों व लक्षण वाले लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई।