समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
https://www.shirazehind.com/2021/01/blog-post_561.html
जौनपुर। विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने मंगलवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रथम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि कंप्यूटर आपरेटर व संविदा कर्मियों का कई माह से लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कर्मचारियों का कई साल से वर्दी भी नहीं दी जा रही है। कहा कि कई बार बैठक में उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों एवं उपभोक्ता हित में सरकार द्वारा किए गए आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। धरना सभा को महावीर सिंह, रवींद्र सिंह, कमलेश, गिरीश, राज कुमार, अखिलेश, महेंद्र, गुलाब यादव, सभाजीत, अजय सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। धरना सभा की अध्यक्षता विश्राम मौर्य व संचालन संजय यादव ने किया।