जबरन उपस्थिति पंजिका उठा ले गयी शिक्षिका, दी फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी
जौनपुर। मूल नियुक्ति विद्यालय के लिए कार्यमुक्त किये जाने से नाराज एक महिला शिक्षका ने स्कूल से उपस्थिति पंजिका जबरन उठा ले गयी। अध्यापको द्वारा विरोध करने पर फर्जी मुकदमें फंसाने व देख लेने की धमकी दी है। स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने इसकी लिखित शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बक्शा की प्रधानाध्यापिका मधुलिका अस्थाना ने शुक्रवार को बीएसए जौनपुर को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे स्कूल में अस्थायी रूप सम्बध की गयी सहायक अध्यापिका संजू देवी को बीते 21 जनवरी को कार्यमुक्त करते हुए उन्हे मूल विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बबुरा भेजा गया है। इसी से नाराज होकर वे हमेशा विद्यालय आकर हंगामा करती है। आज दिन में 11 बजे हम विद्यालय के कार्यालय में बैठी थी उसी समय संजू देवी आकर उपस्थित पंजिका देखने के बहाने उठा ले गयी, हम लोगो ने मना किया तो सभी को गाली गलौज करते हुए सभी शिक्षको को एसएसी एसटी मुकदमें में फंसाने व देख लेने की धमकी दी है। इस वारदात के बाद विद्यालय के शिक्षको में हड़कंप मच गया है साथ ही फर्जी मुकदमें का डर भी सताने लगा है।