नकाबपोश बदमाशों ने किराना व्यवसायी से लूटे 40 हजार
https://www.shirazehind.com/2021/02/40.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे में सुल्तानपुर रोड पर मंगलवार की रात नौ बजे नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर किराना व्यवसायी से 40 हजार रुपये लूट लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रात से ही छानबीन में जुटी है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है।
कस्बे के शाहगंज रोड निवासी मनीष गुप्त की इंदिरा चौक से महज डेढ़ सौ मीटर दूर सुल्तानपुर रोड पर जनरल स्टोर व किराना की दुकान है। रात लगभग नौ बजे जैसे ही दुकान से ग्राहक हटे बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने असलहा सटाकर पहले गल्ले में रखे रुपये लूट लिए। इसके बाद व्यवसायी की जेब में रखे रुपये भी निकाले। वारदात को अंजाम देकर बदमाश सिगरामऊ की तरफ भाग गए। डरे-सहमे मनीष ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी से हुलिया आदि पूछने के बाद घेराबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित करने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। मनीष के पिता जियालाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।