ललई यादव मृतकों के परिवारों से मिलकर की शोक संवेदना प्रकट
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना तथा पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया। शैलेन्द्र यादव ललई ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर 6 और हरबसपुर के एक की जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु हो गयी थी मृतक लोगों के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने सरकारी मदद मिलने के सवाल को पूछा तो मृतक के परिवार के लोग बेहद रोष में नजर आए तथा कहां की वर्तमान सरकार की संवेदना सुन्न पड़ गई है गांव वालों ने कहा कि हम लोगों को सहायता के रूप में जिला प्रशासन के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री ने सहायता के रूप में 5 किलो चावल 5 किलो आटा ढाई सौ ग्राम तेल सहित 2 पैकेट बिस्कुट देने का काम किया है ललई ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण को विधानसभा में उठाने का काम करूंगा और आप को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ललई यादव ने खेतासराय के ग्राम सीधी में अमीक जामेई के पिता के निधन व जौनपुर के अटाला मस्जिद वार्ड से सभासद आलमास सिद्दकी के नाना के निधन व सैदनपुर गांव के निवासी बाला लखन्दर यादव की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। उनके आवास पर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बढ़ाने पहुंचे। इस भ्रमण कार्यक्रम में सैयद उरूज, जितेंद्र यादव, श्रवण जायसवाल, निझामुद्दीन, हिसामुद्दीन शाह समेत कई कार्यकर्तागण शामिल रहे।।