पंचायत चुनाव से पहले घमासान शुरू, जमकर चली कुर्सियां , सीडीओ ने बैठायी जांच, देखिये वीडियो में
जौनपुर : पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पूर्व ही जौनपुर में घमासान शुरू हो गया है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है मतदाता सूची में नाम बढ़वाने और घटाने को लेकर किस तरह जूतमपैजार और कुर्सियां चल रही है यह मामला आला अफसरों तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया है, सीडीओ ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन अधिकारियों की एक टीम गठित कर दिया है । जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया जाएगा।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो रामनगर ब्लॉक का बताया जा रहा है, वीडियो में एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां से प्रहार किया जा रहा है , यह वीडियो 1 सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है । मारपीट के पीछे बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने और घटाने को लेकर ब्लॉक के कर्मचारियों व स्थानीय जनता के बीच विवाद हो गया जिसके कारण पहले गाली गलौज शुरू हुआ उसके बाद एक दूसरे पर लात घुसा और कुर्शियों से मारपीट होने लगी । यह मामला जिला अधिकारी के पास पहुंचने के बाद उन्होंने सीडीओ को जांच का आदेश दिया। सीडीओ ने जिला विकास अधिकारी ,एसडीएम मड़ियाहूं और रामनगर ब्लॉक के बीडियो की एक टीम गठित करके मामले की जांच करने का आदेश दिया है । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।