गजब: अनुसूचित जाति का एक भी मतदाता नही फिर भी कर दिया गया आरक्षित
https://www.shirazehind.com/2021/03/blog-post_45.html
जौनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह आरक्षण की लिस्ट जारी हो गई। आरक्षण सूची में भारी खामियां मिलने लगी है , पहली खामी मिली है मुफ्तीगंज ब्लाक के काकोरी देवकलपुर गांव में , इस गांव में एक भी मतदाता अनुसूचित जाति का नही है इसके बाद भी इस ग्रामसभा को अनुसूचित के लिए आरक्षित कर दिया गया है । लिस्ट जारी होने के बाद इस गांव की जनता और आसपास के गांवों के लोग आरक्षण प्रक्रिया पर सवालियां निशान लगाना शुरू कर दिया है । केराकत विधायक के प्रतिनिधि आर डी चौधरी ने भी प्रक्रिया पर उंगली उठाते हुए कहा कि गुरुवार को इस पर आपत्ति दर्ज कराया जाएगा।
इस संदर्भ में में बीडीओ मुफ्तीगंज लाल ब्रत यादव का कहना है कि परिसीमन में कही से मिस्टेक हो गई है। ग्रामीणों से आपत्ति लेकर गांव का फिर से आबादी के अनुसार परिसीमन कर दिया जाएगा।