120 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौटे
https://www.shirazehind.com/2021/04/120.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण का कदम लगातार बढ़ता जा रहा है , प्रतिदिन आने वाले जाँच रिपोर्टो में जहां भारी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे है वही निगेटिव रिपोर्ट आने वालो की संख्या हजारो में है। कोरोना को हराकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या कम नहीं है।
जिला प्रशासन द्वारा आज जारी की गई कोरोना बुलेटिन में तीन हजार 12 लोगो की रिपोर्ट आयी है , जिसमे दो हजार 486 रिपोर्टे निगेटिव है , 726 लोग पॉजिटिव पाए गए है , आज तीन लोगो की मौत हुई है। 120 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौटे है।